get paid to paste

ऐसा तहखाना जिसे...

भारत में आपको प्राचीन से प्राचीन अनेकों मंदिर मिल जाएंगे इनमें से कई मंदिर तो आज भी वैज्ञानिको की रिसर्च से बहुत दूर है और जिन मंदिरों पर वैज्ञानिकों ने रिसर्च की भी है उसने भी सबका सर चकरा कर रख दिया है कई लोगों के मन में जरूर इसके खिलाफ शंका होगी लेकिन फिर भी उनके पास वैज्ञानिकों की तरह कोई भी जवाब नहीं होगा तो आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसे ही मंदिर के तहखाने की जिसे वैज्ञानिक भी नहीं खोल पा रहे हैं 

: भूत हमारे आस पास ही है


                              दरअसल पद्मनाभस्वामी मंदिर जो कि केरल में स्थित है उसके तहखाने की खबर कुछ साल पहले काफी सुर्खियां बन गई लेकिन इसे खोलने की कोशिश साल 1931 से शुरू हो गई थी दरअसल मिसेज हेच ने साल 1931 में एक किताब लिखी थी जिसका नाम था Guide to travancore 1931 इसमें बताया गया था कि जब पद्मनाभस्वामी मंदिर के कोबरा वाले तहखाने को खोलने की कोशिश की गई तब उसमें से कई जहरीले सांप निकल कर बाहर आए और सब को उसे छोड़कर भागना पड़ा और उन सब लोगों ने अगले कई सालों तक यह दावा किया की जैसे उन सांपो ने उनका हर जगह जगह पीछा किया हो इसके अलावा और भी कई किताबों में इन तहखानों के बारे में जिक्र किया गया था इसके बाद साल 2011 को सुप्रीम कोर्ट के आदेश से पद्मनाभस्वामी मंदिर के तहखाने को खोलने के लिए एक टीम बनाई गई और उन्होंने इसमें कुल 6 खाने ढूंढ़ निकालें और इनको नाम दिया गया अ  ब  स  द  इ  फ और कुछ समय बाद दो और तेहखाने ढूंढ लिए गए जिसे ज और ह नाम दिया गया इसमें से बी तहखाने को छोड़कर बाकी सारे तहखाने खोल लिए  गए और उसमें सोने की मूर्तियां गहने और कई कीमती चीजें मिली जिनकी की कुल कीमत तीन लाख करोड़ रुपये थी

 लेकिन ब तेहखाना जिस पर कोबरा बना हुआ था उसे नहीं खोला जा सका क्योंकि जब लोहे का दरवाजा खोला गया तो उसके अंदर एक लकड़ी का दरवाजा निकला जब उस लकड़ी के दरवाजे को खोला गया तो उसके अंदर एक और लोहे का भारी दरवाजा था और उसे खोलने का कोई रास्ता नहीं था ऐसा लग रहा था जैसे उस दरवाजे को लगाया ही ऐसे हो कि कोई उसे दोबारा खोल ही ना सके वहां साधुओ से पूछे जाने पर बताया कि इस दरवाजे पर नांग मन्थम लगाया गया है यानी इसे ही शक्तिशाली मंत्रों से बंद किया गया है और इससे सिद्ध पुरुष ही खोल सकते हैं जो इन मंत्रों की जानकारी रखते हैं अगर इसे ऐसे ही खोलने  की कोशिश की गई तो ऐसा संभव नहीं है और हर दरवाजा खोलने पर अंदर से एक और दरवाजा निकलता जाएगा इसे कभी खोला नहीं जा सकेगा 

                           वैज्ञानिकों का यह भी मानना है कि इसमें प्राचीन विज्ञान की कोई कमी हो सकती है इसलिए इसमें जहरीली गैस भी भरी हो सकती है और यह जानलेवा भी हो सकती है इतने साल बीत जाने के बाद आज भी इसे खोलने की बातें ही की जा रही है क्योंकि भारत को लूटने वाले अंग्रेज एक ऐसे खजाने को हाथ भी नहीं लगा पाए तो  कुछ तो रहस्यमय होगा ही इस तहखाने में

                  आखिर ऐसा क्या है इस तहखाने में जो वैज्ञानिकों की भी इसकी सच्चाई जानने की कोशिशे है ठंडी बढ़ गई है क्या सच में इसे खोला जा चुका है पर पूरी दुनिया से इसे छिपाया जा रहा है और इस तहखाने में ऐसा क्या है जो इतना बड़ा रहस्य होते हुए भी इसकी सच्चाई सामने नहीं आ पा रही है इन सब सवालों का जवाब तो उस तहखाने में ही छिपा हुआ है लेकिन आज भी इसे देखकर ऐसा नहीं लगता कि इन सवालों का जवाब हमें जल्द ही मिल पाएगा

Pasted: Dec 12, 2017, 8:49:33 am
Views: 16